मीनाक्षी मिस, दीपक चुने गए मिस्टर फेयरवेल, पवन किंग तो शीतल को क्वीन ऑफ द डे का खिताब

0

नाहन : डॉ. यशवंत सिंह परमार पीजी कॉलेज नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई-1 और 2 के प्रथम व द्वितीय वर्ष के स्वयंसेवियों ने तृतीय वर्ष के स्वयंसेवियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया.

कार्यक्रम में उन 68 NSS स्वयंसेवियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने 3 वर्षों में कुल 16,320 घंटे राष्ट्र सेवा में समर्पित किए. स्वयंसेवियों की इस उपलब्धि को सराहते हुए उन्हें विभिन्न खिताबों से नवाजा गया, जिनमें “किंग ऑफ द डे” पवन चंद, “क्वीन ऑफ द डे” शीतल, “मिस्टर परफेक्ट” अंकुश, “मिस परफेक्ट” ईशिका, “मिस फेयरवेल” मीनाक्षी और “मिस्टर फेयरवेल” दीपक शर्मा को चुना गया.

कार्यक्रम के अतिथि जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. लक्षिता ठाकुर ने भी स्वयंसेवियों को उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सराहा. अतिथियों ने एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा समाज सेवा के प्रति समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी ऊर्जा और उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया.

इस अवसर पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने 23 मार्च 1931 को देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. कार्यक्रम का समापन स्मृति चिह्न वितरण और विदाई संदेश के साथ हुआ, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवियों के योगदान की सराहना की गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.