IIM SIRMAUR ने की पर्यटन उद्योग के प्रमुखों की मेजबानी, छात्रों से किया सीधा संवाद

इससे छात्रों को पर्यटन क्षेत्र की उभरती मांगों को लेकर मार्गदर्शन मिला तो करिअर सलाह भी मिली. ऐसे दिग्गजों के साथ सीधे संवाद ने न केवल छात्रों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाया, बल्कि उन्हें उद्योग में गतिशील करिअर की तैयारी के लिए ज्ञान भी प्रदान किया.

0

नाहन|
भारतीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर (IIM SIRMAUR) ने उद्योग सलाहकार बोर्ड 3.0 बैठक का आयोजन किया, जिसमें यात्रा और पर्यटन उद्योग के सम्मानित अग्रणियों की मेजबानी की गई. इसमें अमेरिकन एक्सप्रेस, जीबीटी, अलाइक, आईओ और एफसीएम जैसे विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत शैक्षणिक ब्लॉक के पास वृक्षारोपण अभियान के साथ हुई, जो स्थिरता और हरित भविष्य के लिए आईआईएम सिरमौर की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. इसके बाद संस्थान के नेतृत्व और उद्योग प्रतिनिधियों के बीच एक सम्मेलन आयोजित हुआ, जहां उभरते उद्योग रुझानों के साथ एमबीए (पर्यटन प्रबंधन) और एमबीए (पर्यटन, यात्रा और आतिथ्य प्रबंधन) पाठ्यक्रम को संरेखित करने पर चर्चा हुई.

इन संवादों ने आईआईएम सिरमौर की अद्वितीय स्थिति को मजबूत किया, क्योंकि यह एकमात्र संस्थान है जो विशेष रूप से पर्यटन पर केंद्रित एमबीए कार्यक्रम पेश कर रहा है. यह उद्योग-प्रासंगिक शिक्षा प्रदान करने के प्रति अपने समर्पण को दर्शाता है.

कार्यक्रम का केंद्र बिंदु राउंड टेबल मेंटरशिप कार्यशाला था, जहां छात्रों को उद्योग जगत के अग्रणियों के साथ व्यक्तिगत मेंटरशिप सत्र में शामिल होने का अनूठा अवसर मिला. इससे छात्रों को पर्यटन क्षेत्र की उभरती मांगों को लेकर मार्गदर्शन मिला तो करिअर सलाह भी मिली. ऐसे दिग्गजों के साथ सीधे संवाद ने न केवल छात्रों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाया, बल्कि उन्हें उद्योग में गतिशील करिअर की तैयारी के लिए ज्ञान भी प्रदान किया.