कोटला बड़ोग स्कूल को मिली लाखों की ये स्पोर्ट्स सुविधाएं, श्री बद्रिका आश्रम ने किया भेंट

इन सुविधाओं के मिलने से छात्रों को अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इससे छात्रों को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।

0

सोलन : जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत दाड़ो देवरिया के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटला बड़ोग को बड़ी सौगात मिली है। श्री बद्रिका आश्रम की ओर से स्कूल को टेबल टेनिस और जिम सेट प्रदान किया गया है, जिसकी कीमत लाखों में है। यह सुविधाएं छात्रों को खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेंगी।

प्रिंसिपल बंसी लाल नेगी ने इसके लिए श्री बद्रिका आश्रम का इस दान के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सौगात मिलने से हमारे छात्रों को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्री बद्रिका आश्रम ने स्कूल की इस आवश्यकता को पूरा किया है।

बता दें कि विगत दिनों प्रिंसिपल बंसी लाल नेगी के नेतृत्व में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोविंद राम शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत दाड़ो देवरिया देवेंद्र कुमार कंवर और शारीरिक शिक्षक मनोज चंदेल ने बद्रिका आश्रम के ट्रस्टी साध्वी श्रद्धा ओम और राजीव मित्तल से मुलाकात की थी।

शारीरिक शिक्षक मनोज चंदेल ने स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेलों में प्राप्त उपलब्धियों के साथ साथ खेलों के लिए आवश्यक सुविधाओं का विवरण प्रस्तुत किया। इस पर श्री बद्रिका आश्रम ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई और तुरंत टेबल टेनिस सेट व जिम सेट स्कूल को भेंट किया।

उधर, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गोविंद राम शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान देवेंद्र कुमार कंवर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला बड़ोग के सभी शिक्षकों ने बद्रिका आश्रम के इस कार्य की सराहना की।