नाहन कॉलेज में सप्ताह भर चले ‘टेक्नोत्सव’ का शानदार समापन, इन प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

इसकी शुरुआत 27 सितंबर को सोशल मीडिया/नेटवर्किंग विषय पर आयोजित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता से हुई, जिसमें सिफहा ने प्रथम, फरहान व निहारिका ने द्वितीय और नैंसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

0

नाहन : पी.जी. कॉलेज नाहन के बी.सी.ए और पी.जी.डी.सी.ए विभाग की ओर से आयोजित “टेक्नोत्सव” सप्ताह का शनिवार को शानदार और उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हो गया।

ये उत्सव 27 सितंबर से शुरू हुआ था। सप्ताह भर चले आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी ज्ञान, रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना था।

इसकी शुरुआत 27 सितंबर को सोशल मीडिया/नेटवर्किंग विषय पर आयोजित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता से हुई, जिसमें सिफहा ने प्रथम, फरहान व निहारिका ने द्वितीय और नैंसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

29 सितंबर को सोशल मीडिया के प्रभाव विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता में साक्षी ने प्रथम, नंदनी ने द्वितीय और अदिति ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इसके अलावा 30 सितंबर को आयोजित सूचना प्रौद्योगिकी पर क्विज प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान को परखा।

ये भी पढ़ें:  उद्योगों पर मंडराया महंगी बिजली का संकट, चैंबर ऑफ कॉमर्स कालाअंब ने जताई चिंता

शनिवार को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सभी विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ तकनीक पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण साइबर फ्रॉड जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक रहा, जिसने दर्शकों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. रविकांत शर्मा के स्वागत भाषण से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने ‘टेक्नोत्सव’ को सराहनीय आयोजन बताया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को नई तकनीकों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा, संवाद क्षमता और सृजनात्मकता को निखारते हैं।

ये भी पढ़ें:  नाहन में जिला स्तरीय प्री-आरडी शिविर में सिरमौर के इन NSS स्वयंसेवियों का चयन, मिलेगा ये मौका

इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. देवराज शर्मा, डॉ. विवेक नेगी, प्रो. भारती, डॉ. जगपाल, प्रो. रीना चौहान, डॉ. जयचंद, डॉ. यशपाल और डॉ. पंकज चांडक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।