उफनती यमुना नदी के बीच टापू में फंसे 11 लोग, मौके पर पहुंचे बचाव दल ने किए रेस्क्यू

विकासनगर के बाडवाला साधना केंद्र के समीप यमुना नदी का अचानक जलस्तर गया, जिससे नदी किनारे काम कर रहे मजदूर टापू पर फंस गए।

0

पांवटा साहिब : हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर पांवटा साहिब के भंगानी के समीप यमुना नदी के टापू पर फंसे 11 लोगों को एसडीआरएफ और जल पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक वीरवार को विकासनगर के बाडवाला साधना केंद्र के समीप यमुना नदी का अचानक जलस्तर गया, जिससे नदी किनारे काम कर रहे मजदूर टापू पर फंस गए। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी डाकपत्थर को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। विकास नगर पुलिस के अनुसार टापू के चारों तरफ पानी होने की वजह से ये सभी लोग बाहर नहीं आ पा रहे थे। इन सभी को रेस्क्यू किया गया।

इनमें कालीचरण पुत्र ठाकुर, अजीत कुमार पुत्र सतवीर, बिट्टू पुत्र ठाकुर, विक्की पुत्र भोपाल सिंह, अशोक पुत्र राजा, सूर्य पुत्र गामू सिंह, जगबीर पुत्र कलवा, हेमलता पत्नी अजीत, नीरज पत्नी बिट्टू, चंद्रावती पत्नी जगबीर, कल्पना पत्नी कालीचरण हाल निवासी डुमेट, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून शामिल हैं।

उधर, पुलिस ने सभी लोगों को इस मौसम में नदी किनारे न जाने कि हिदायत दी है। साथ ही सभी से आह्वान किया कि भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। ऐसे में अभी लोग नदी नालों से दूर रहें।