हिमाचल पुलिस शूटिंग क्लब के इन 4 निशानेबाजों ने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में लहराया परचम, दिल्ली और भोपाल में शानदार प्रदर्शन

इन सभी निशानेबाजों ने सफलतापूर्वक 'रेनोन्ड कैटेगरी' में प्रवेश कर लिया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के कारण ये अब प्रतिष्ठित आईएसएसएफ मैचों में भाग लेने के लिए पात्र हो गए हैं।

0

नाहन : हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब धौलाकुआं के निशानेबाजों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। दिल्ली और भोपाल में आयोजित 68वीं शूटिंग प्रतियोगिता में क्लब के इन खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

युवा निशानेबाज स्वस्तिका चौहान, अंश चौधरी, शौर्य वीर चौहान और प्रवीण कुंडलस ने अपने-अपने इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी उपलब्धि दर्ज की है।

स्वस्तिका चौहान ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंश चौधरी और प्रवीण कुंडलस दोनों ने 10 मीटर एयर राइफल (पुरुष) इवेंट में प्रभावशाली खेल दिखाया। वहीं, युवा निशानेबाज शौर्य वीर चौहान ने एयर राइफल सब-यूथ कैटेगरी में सराहनीय प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें:  शिमला पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

क्लब के महासचिव एवं कोच इंस्पेक्टर सुरेश चौहान ने बताया कि इन सभी निशानेबाजों ने सफलतापूर्वक ‘रेनोन्ड कैटेगरी’ में प्रवेश कर लिया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के कारण ये अब प्रतिष्ठित आईएसएसएफ मैचों में भाग लेने के लिए पात्र हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि यह सफलता उनके समर्पण, अनुशासित प्रशिक्षण और एचपी पुलिस शूटिंग क्लब द्वारा बनाए गए उच्च मानकों को दर्शाती है। उन्होंने विश्वास जताया किया कि ये युवा खिलाड़ी भविष्य में भी क्लब, राज्य और देश के लिए इसी तरह से गौरव हासिल करेंगे।

क्लब शूटिंग स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और प्रतिभाशाली एथलीटों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उधर, हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब के प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ ने भी सभी सफल निशानेबाजों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

ये भी पढ़ें:  हरिपुधार के पास निजी बस और पिकअप की टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री