डा. बिंदल ने किया आपदा प्रभावित हरिपुर खोल पंचायत का दौरा, बोले- इस घड़ी में भाजपा आपके साथ

उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार का फर्ज है कि वो जनता का सहयोग करे, लेकिन आपदा की इस घड़ी में कांग्रेस के चुने हुए जन प्रतिनिधि और सरकार दोनों ही जनता की अपेक्षा पर खरा नहीं उतर रहे हैं।

0

नाहन : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र नाहन की हरिपुर खोल पंचायत के जामनीघाट और झीलबंका बाड़ा आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों से बातचीत की और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि कुदरत के आगे इंसान बेबस है। प्राकृतिक आपदा रोकना इंसान के बस की बात नहीं है, लेकिन दुख बांटने से पीड़ित का दर्द कम जरूर होता है।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में जनता पर जब भी कोई मुसीबत आती है, तो सर्वप्रथम चुने हुए जन प्रतिनिधियों और चुनी हुई सरकार का फर्ज है कि वो जनता का सहयोग करे, लेकिन आपदा की इस घड़ी में कांग्रेस के चुने हुए जन प्रतिनिधि और सरकार दोनों ही जनता की अपेक्षा पर खरा नहीं उतर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  Weather Alert : आज से करवट लेगा मौसम, आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी

बिंदल ने कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में भाजपा परिवार पीड़ितों के साथ खड़ी है। इस मौके पर उनके साथ कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।