सिरमौर में दाखिल हुए हाथी, पांवटा साहिब इलाके में वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

ये दोनों हाथी वन परिक्षेत्र माजरा के बहराल ब्लॉक की सतीवाला बीट में देखे गए हैं। यहां हाथी के फूट प्रिंट्स और गोबर मिला है। इसको लेकर वन विभाग सतर्क हो गया है।

0

पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश की सीमा में पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से दो हाथियों के प्रवेश के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है।

ये दोनों हाथी वन परिक्षेत्र माजरा के बहराल ब्लॉक की सतीवाला बीट में देखे गए हैं। यहां हाथी के फूट प्रिंट्स और गोबर मिला है। इसको लेकर वन विभाग सतर्क हो गया है।

वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे जंगलों की ओर बिल्कुल न जाएं। विभाग ने हिदायत दी है कि अगर बहुत जरूरी हो, तो ही पूरी सावधानी बरतते हुए जंगल में प्रवेश करें और अकेले न जाएं।

जन-जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग पहले से ही सक्रिय सुरक्षा उपाय अपना रहा है। इनमें अलर्ट अलार्म सिस्टम लगाना, ग्रामीणों को समय-समय पर सूचित करना और सीमा वाले क्षेत्रों में हाथी ट्रेंच (खाई) का निर्माण शामिल आदि है। विभाग इन सभी सुरक्षा उपायों की लगातार निगरानी भी कर रहा है।

बता दें कि पिछले कई वर्षों से राजाजी नेशनल पार्क से हाथी सिरमौर में पहुंच रहे हैं। ये न केवल फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि लोगों के लिए भी खतरा बनते हैं।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में 234 ग्राम चरस के साथ दबोचा ये शख्स, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

पिछले 3 साल के भीतर हाथी यहां एक महिला और एक भेड़पालक को मौत के घाट उतार चुके हैं। इन हाथियों के प्रवेश से जनजीवन और संपत्ति को लेकर चिंता बनी रहती है। ऐसे में विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

डीएफओ पांवटा साहिब वेद शर्मा ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की निगरानी कर रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे हाथियों के संभावित रास्ते से दूर रहें और किसी भी असामान्य गतिविधि या हाथी की उपस्थिति की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।

ये भी पढ़ें:  4 साल तक हर वर्ष इन मेधावियों को मिलेगी 12-12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति, एनएमएमएस में चयन