
पांवटा साहिब : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अंबोया में आयोजित छात्र-छात्राओं की राज्य स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का समापन उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से आए 1043 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें 510 छात्र और 533 छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, वाद्यवादन, लोकनृत्य, एकल गायन शास्त्रीय व सुगम संगीत, समूह गान, संस्कृत गीतिका और संस्कृत श्लोक उच्चारण, एकांकी सहित कुल 9 विधाओं में भाग लेकर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से विभिन्न जिलों की संस्कृति को प्रदर्शित किया।
पांच दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में हमीरपुर विजेता और कुल्लू विजेता रहा। वहीं, छात्रा वर्ग में शिमला विजेता और सिरमौर उपविजेता रहा।
वाद्य वादन प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में शिमला व मंडी और छात्रा वर्ग में सोलन व शिमला क्रमश: विजेता व उपविजेता रहे। इसी प्रकार लोकनृत्य प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में कुल्लू व शिमला और छात्रा वर्ग में शिमला व सोलन ने क्रमश: विजेता व उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।
एकल गायन (शास्त्रीय संगीत) प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में मंडी व चंबा और छात्रा वर्ग में सोलन व शिमला ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया।
एकल गायन (सुगम संगीत) प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में ऊना व मंडी और छात्रा वर्ग में मंडी व सोलन, समूह गान प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में सिरमौर व शिमला और छात्रा वर्ग में सिरमौर व सोलन क्रमश: विजेता व उपविजेता रहे।
संस्कृत गीतिका प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में सोलन व शिमला और छात्रा वर्ग में सोलन व शिमला, संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में सोलन व सिरमौर, छात्रा वर्ग में सोलन व सिरमौर ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान हासिल किया।
वहीं, एकांकी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में सोलन व हमीरपुर और छात्रा वर्ग में सोलन व मंडी क्रमश: विजेता व उपविजेता रहे। प्रतियोगिता में गवर्नर ट्रॉफी पर जिला हमीरपुर ने कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के समापन पर उद्योग मंत्री ने विजेताओं को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य भी करते हैं।
युवाओं में अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास का विकास इसी प्रकार की गतिविधियों से होता है। इस मौके पर उद्योग मंत्री ने अंबोया स्कूल की साइंस लैब के लिए 10 लाख, शौचालयों के निर्माण के लिए 5 लाख और हरिजन बस्ती रोड़ के लिए 2 लाख देने की घोषणा की।
समापन समारोह के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने लोकनृत्य, वाद्य एवं गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इससे पूर्व उद्योग मंत्री ने लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब के विश्राम गृह में क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनीं।






