
नाहन : गुजरात के गांधीनगर में होने वाली तीसरी सीनियर राष्ट्रीय टी-10 टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश की महिला और पुरुष टीमों का चयन कर लिया गया है।
इन दोनों टीमों में 15-15 खिलाड़ी शामिल हैं, जो 9 से 13 अक्टूबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पुरुष टीम में विशाल वर्मा, शुभम वर्मा, साहिल वर्मा, अजय चंदेल, कनिष्क चौहान और रोशन चौहान जिला शिमला, सुरेश शर्मा, रोहित शर्मा और अनुज गौतम जिला सिरमौर, परंगत ठाकुर, विक्रांत, अनुज कुमार, विनय कुमार और विक्रांत शर्मा जिला चंबा शामिल हैं। इस टीम के साथ कोच रविकांत और मैनेजर सुरेश शर्मा भी जाएंगे।
महिला खिलाड़ियों में अदिति ठाकुर, विजय लक्ष्मी, नेहा ठाकुर, नीता, वर्षा सिंह, मोनिका, पूनम मेहता, मनीषा व बबीता ठाकुर जिला शिमला से चुनी गई हैं।
भव्या शर्मा सोलन, आस्था मुथयान किन्नौर, रुहिनाज ज़रगर चंबा, ज्योतिका सिरमौर, पलिया स्वाति व रचना ठाकुर जिला कुल्लू से चयन हुआ है। महिला खिलाड़ियों के साथ कोच अशोक संगरौली और मैनेजर भावना साथ होंगे।





