Himachal: किसान की ये बेटी सीयू जम्मू में बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर, साधारण परिवार से निकल समाज कार्य क्षेत्र में पाया मुकाम

बबीता ने राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला से बीएससी की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से समाज कार्य में मास्टर डिग्री हासिल की। वर्ष 2020 में उन्होंने यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की।

0

शिमला : जुन्गा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली बबीता शर्मा ने केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में असिस्टेंट प्रोफेसर (समाज कार्य) के पद पर चयनित होकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एक साधारण किसान परिवार में जन्मी बबीता की इस उपलब्धि से जुन्गा और आसपास के इलाकों में खुशी की लहर है। बबीता का चयन केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में समाज कार्य विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ है। उन्होंने बीते वर्ष नवंबर में विश्वविद्यालय में इंटरव्यू दिया था, जिसमें उनका चयन हुआ और अब वे अपनी ड्यूटी भी ज्वाइन कर चुकी हैं।

RTO Add

गौरतलब है कि बबीता शर्मा का जन्म जुन्गा से सटी भड़ेच पंचायत के गांव टीर में एक साधारण किसान परिवार में हुआ। उनके पिता रमेश चंद शर्मा किसान हैं, जबकि माता विद्या देवी आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर कार्यरत हैं। बबीता ने प्रारंभिक शिक्षा गांव भड़ेच के स्कूल से मिडल तक हासिल की। इसके बाद उन्होंने दसवीं कक्षा कोटी से और बारहवीं कक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार शिमला से उत्तीर्ण की।

ये भी पढ़ें:  भूलवश बदलीं अस्थियां: चंबाघाट श्मशान घाट में हुई घटना का पटाक्षेप, दोनों पक्षों में समझौता

बबीता ने राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला से बीएससी की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से समाज कार्य में मास्टर डिग्री हासिल की। वर्ष 2020 में उन्होंने यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की। वर्तमान में वे समाज कार्य विषय में पीएचडी कर रही हैं, जिसकी थीसिस दिसंबर 2025 में जमा कर दी गई है।

अपनी सफलता को साझा करते हुए बबीता शर्मा ने युवाओं को संदेश दिया कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और पूरी मेहनत व लगन से प्रयास किए जाएं, तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उनकी यह यात्रा निस्संदेह ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।

ये भी पढ़ें:  उद्घोषित अपराधी हरियाणा से गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार