बिरोजा फैक्टरी नाहन को हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे केहर सिंह खाची, बोले- किया जाएगा आधुनिकीकरण 

उन्होंने कहा कि इस फैक्टरी को नवनिर्मित करने की जरूरत है और जल्द ही नए सिरे से इस फैक्टरी का आधुनिकीकरण किया जाएगा। शिमला पहुंचते ही वह फैक्टरी को हुए नुकसान की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।

0

नाहन : वन विकास निगम के उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट रैंक केहर सिंह खाची ने सोमवार को बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी नाहन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में भारी बारिश के कारण फैक्टरी को हुए नुकसान का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ नाहन के विधायक अजय सोलंकी भी मौजूद रहे।

निगम उपाध्यक्ष खाची ने कहा कि शहर की यह फैक्टरी प्रदेश की सबसे पुरानी फैक्टरियों में से एक है। ये फैक्टरी करीब 77 साल पुरानी है। सरकारी नियंत्रण में प्रदेश के नाहन और बिलासपुर में दो बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरियां चल रही हैं।

उन्होंने कहा कि गत 7 जुलाई को नाहन में इस फैक्टरी को बरसात से करोड़ों का नुकसान हुआ है। बरसाती नाले का पानी घुसने से फैक्टरी तहस-तहस हो गई है। इस फैक्टरी को सुरक्षित रखना और पुनर्जीवित करना सरकार का दायित्व है। वह सीएम के निर्देशों पर ही फैक्टरी में नुकसान का जायजा लेने यहां पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि इस फैक्टरी को नवनिर्मित करने की जरूरत है और जल्द ही नए सिरे से इस फैक्टरी का आधुनिकीकरण किया जाएगा। शिमला पहुंचते ही वह फैक्टरी को हुए नुकसान की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।

उन्होंने प्रबंधन को निर्देश दिए कि विधायक अजय सोलंकी, टैक्निकल स्टाफ, नेशनल हाईवे अथॉरिटी, लोक निर्माण विभाग सभी की राय लेकर जल्द एस्टीमेट तैयार किया जाए और इसी के मुताबिक फैक्टरी के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस मौके पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि गत दिनों रात के समय फैक्टरी में बरसाती नाले का पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ है। जिस तरह से भारी मात्रा में मलबा और पानी फैक्टरी में घुसा था, यदि यह घटना दिन के समय होती, तो जानी नुकसान से भी इंकार नहीं किया जा सकता था।

उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले भी फैक्टरी में बैठक हुई थी। फैक्टरी के आधुनिकीकरण को लेकर पहले भी सीएम को प्रस्ताव भेजा गया है। सीएम से फैक्टरी के आधुनिकीकरण के लिए बजट की मांग की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान और फैक्टरी के महाप्रबंधक वेद शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।