मानवेंद्र ठाकुर बने रहेंगे पांवटा साहिब के डीएसपी, तबादला आदेश पर हाईकोर्ट का स्टे

सरकार की ओर से हिमाचल पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल के बाद विजय कुमार रघुवंशी को डीएसपी पांवटा साहिब लगाया था। इन तबादला आदेशों के चंद घंटों बाद रघुवंशी ने वीरवार शाम को ही पांवटा साहिब में नए डीएसपी के तौर पर कार्यभार संभाल लिया था। इस बीच मौजूदा डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर प्रदेश हाईकोर्ट पहुंचे और तबादला आदेश पर स्टे ले आए।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के संवेदनशील क्षेत्र पांवटा साहिब में डीएसपी पद को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। करीब 9 महीने से बतौर डीएसपी कार्यभार संभाल रहे युवा अधिकारी मानवेंद्र सिंह ठाकुर के तबादला आदेश पर फिलहाल रोक लग गई है। यानी मानवेंद्र ठाकुर पांवटा साहिब के डीएसपी पद पर बने रहेंगे।

दरअसल, सरकार की ओर से हिमाचल पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल के बाद विजय कुमार रघुवंशी को डीएसपी पांवटा साहिब लगाया था। इन तबादला आदेशों के चंद घंटों बाद रघुवंशी ने वीरवार शाम को ही पांवटा साहिब में नए डीएसपी के तौर पर कार्यभार संभाल लिया था। इस बीच मौजूदा डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर प्रदेश हाईकोर्ट पहुंचे और तबादला आदेश पर स्टे ले आए।

ये भी पढ़ें:  मेडिकल कालेज में रक्त की कमी को पूरा करने आगे आईं ये महिलाएं, निभाया सामाजिक दायित्व

बताया जा रहा है कि रघुवंशी ने पदभार संभालने से पहले एसपी कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से सूचना दी थी, जिसके बाद वह शिमला से सीधे पांवटा साहिब पहुंचे और अपना पदभार ग्रहण कर लिया, जबकि मानवेंद्र ठाकुर रिलीव भी नहीं हुए थे।

पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर को महज अभी 9 माह का वक्त ही हुआ है। इस बीच सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ उन्हें भी शिमला ट्रांसफर कर दिया। जाहिर सी बात है कि छोटी अवधि के भीतर तबादला आदेश डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर को रास नहीं आए। लिहाजा, उन्होंने तुरंत कोर्ट की शरण ली और अपने तबादले पर फिलहाल स्टे ले आए।

ये भी पढ़ें:  कांसर स्कूल में सजीं विज्ञान, गणित व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनियां

बता दें कि पांवटा साहिब तीन राज्यों हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमाओं के साथ सटा है। इस अति संवेदनशील क्षेत्र पर डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने नशे समेत अन्य अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और तस्करों को जेल तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

ये युवा अधिकारी इससे पहले कई ऐसे बड़े मामलों को क्रेक कर चुके हैं, जिसमें अपनी योग्यता का बखूबी प्रमाण दिया है। डीएसपी से पहले नाहन में एसएचओ पद पर रहते हुए भी उन्होंने कई अहम केस सुलझाए हैं। उनके एकाएक तबादले से लोग भी हैरान थे। इस मामले की अगली सुनवाई प्रदेश हाईकोर्ट में अब 21 नवंबर को होगी। उधर, एसपी सिरमौर निश्चिंह नेगी ने डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर को हाईकोर्ट से स्टे मिलने की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें:  आस्था का केंद्र : नाहन का कालीस्थान मंदिर, जहां बलि की प्रथा का हुआ था अंत, जानें 400 साल का इतिहास