वाहन मालिकों को पीजीटी/एसआरटी पेनल्टी पर 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगी कोई छूट

0

नाहन : आगामी 31 मार्च के बाद वाहन मालिकों को पीजीटी/एसआरटी पेनल्टी पर कोई छूट नहीं मिलेगी. इसको लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) सिरमौर सोना चंदेल ने नाहन में वाहन मालिकों के साथ इस संबंध में बैठक कर सरकार के आदेशों से अवगत करवाया.

आरटीओ ने बताया कि 1 फरवरी 2022 को हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में पंजीकृत सभी वाणिज्यिक (कमर्शियल) वाहनों पर लगने वाले पीजीटी (पेसेंजर एंड गुड्स टेक्स) को एसआरटी (स्पेशल रोड़ टेक्स) में परिवर्तित कर दिया गया था. इसके तहत इन वाहनों पर लगने वाले पीजीटी को 31 दिसंबर 2021 के बाद परिवहन विभाग में जमा किया जाना था, जो पहले एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट के अधीनस्थ था.

चूंकि, एक्साइज डिमार्टमेंट के पास उक्त वाहन मालिकों की 31 दिसंबर 2021 तक की बहुत अधिक देनदारियां लंबित थी. लिहाजा, उन्हें रियायत देते हुए सरकार द्वारा अधिसूचना के माध्यम से 31 दिसंबर 2021 तक की बकाया राशि पर लगने वाली पेनल्टी/इंटरेस्ट में एक मुश्त छूट देने बारे स्पेशल पालिसी जारी की गई, जिसकी अवधि 31 दिसंबर 2023 थी.

ये भी पढ़ें:  घर से काम पर निकला था युवक, रास्ते में पैर फिसलने से खाई में गिरा, गई जान

इसके विपरीत बहुत से वाहन मालिकों द्वारा उक्त अवधि तक भी उनके वाहनों की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया. साथ ही विभिन्न सेक्टर्स से सरकार के समक्ष 31 दिसंबर 2023 की समयावधि को बढ़ाने के निवेदन प्राप्त होते रहे और इसके तहत समय-समय पर उक्त अवधि को 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाया गया, लेकिन इसके बावजूद भी लंबित राशि जमा नहीं करवाई गई.

इसके बाद 17 फरवरी 2025 को सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर अंतिम बार 31 मार्च 2025 तक की छूट प्रदान की गई है. लिहाजा, जिला सिरमौर में भी सभी वाणिज्यिक वाहन स्वामियों को 31 मार्च 2025 तक या उससे पहले ही इस स्पेशल पालिसी का लाभ मिल सकेगा. इसके बाद विभाग द्वारा कोई छूट नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:  टॉप-10 मेरिट में छाए सिरमौर के ये होनहार, चार स्थानों पर निजी तो एक सरकारी स्कूल का दबदबा

ऐसा न करने पर नहीं मिलेंगे ये लाभ
आरटीओ ने कहा कि यदि 31 मार्च तक किसी भी वाहन की देनदारी पूरी नहीं की जाती है तो वाहन मालिक अपने वाहन से संबंधित किसी भी प्रकार की सर्विस जैसे कि वाहन की पासिंग या परमिट के नवीनीकरण इत्यादि का लाभ नहीं ले सकेगा. लंबित पड़ी राशि को पूरी पेनल्टी के साथ एक्साइज विभाग के पास ही जमा करवाना होगा.

परिचित अन्य वाहन मालिकों को भी अवगत करवाएं
आरटीओ ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि वह इस बारे उनके परिचित अन्य वाहन स्वामियों को भी अवगत करवाएं और संबंधित पंजीयन कार्यालय में 31 मार्च से पहले-पहले उक्त टेक्स संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने वाहन के टेक्स की री-असेसमेंट करवा कर टेक्स क्लीयरेंस करवा लें, ताकि निर्धारित अवधि के बाद भी वह अपने वाहन का संचालन सुचारू रूप से कर सकें.