मुख्यमंत्री ने शिमला में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक असाधारण राजनेता, प्रखर वक्ता और प्रतिभाशाली कवि थे। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को सदैव स्मरण रखा जाएगा।

0

शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को शिमला में रिज पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक असाधारण राजनेता, प्रखर वक्ता और प्रतिभाशाली कवि थे। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को सदैव स्मरण रखा जाएगा। इस अवसर पर महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, पार्षदगण, डीसी अनुपम कश्यप, एसपी संजीव गांधी, आयुक्त नगर निगम भूपेंद्र अत्री और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किसान सभा ने किया स्वागत, अब 19 जनवरी को सचिवालय कूच की तैयारी