
शिमला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग समापन हो गया। इस आयोजन में जिला शिमला के 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जिला शिमला स्कूली क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित यह सांस्कृतिक कार्यक्रम 23 अक्टूबर से शुरू हुआ था। पहले दो दिन लड़कों की सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 215 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंतिम दो दिन लड़कियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिसमें लगभग 410 छात्राओं ने भाग लिया।
इस भव्य आयोजन में मुख्य रूप से भाषण, संस्कृत गीतिका, संस्कृत श्लोक उच्चारण, वाद्य गायन, समूह गायन, एकांकी नाटक, शास्त्रीय संगीत और एकल गायन जैसी विविध सांस्कृतिक गतिविधियां करवाई गईं।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि एवं मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने शिरकत की। उन्होंने आयोजकों के सफल प्रबंधन की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद दिया।
जिला शिमला स्कूली क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष एवं उप निदेशक स्कूली शिक्षा शिमला ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा संघ के सचिव एडीपीओ जिला शिमला प्रदीप कंवर, सांस्कृतिक कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर राजेश शर्मा, प्रमोद चौहान व प्रदीप सावंत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय परिवार और सभी कॉन्टिजेन्ट इंचार्ज का आभार व्यक्त किया।
प्रबंधक सचिव केवल राम चौहान (राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों जगदीश चंद, आरती, गुरबचन सिंह, मोहन लाल चौहान समेत लगभग 30 से अधिक शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने जिला भर से आए प्रतिभागियों के लिए विभिन्न प्रकार से सहयोग किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन जिला क्रीड़ा संघ के मंच संचालक गोपाल कृष्ण, संजीव शर्मा, सुधीर रोहटा और हंसराज शर्मा ने बखूबी किया। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों, जिला क्रीड़ा संघ के पदाधिकारियों और मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया।






