खलीनी शिमला को हराकर क्योंथल ने जीता फुटबॉल कप प्रतियोगिता का खिताब

इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन द परिवर्तन फांउडेशन शिमला के सौजन्य से किया गया।

0

शिमला: जुन्गा के ऐतिहासिक खेल मैदान में खेली गई 10वीं सुरेश मेमोरियल रियल फुटबाल कप प्रतियोगिता का खिताब क्योंथल ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में टीम ने एमयूएफसी खलीनी शिमला को पराजित कर ट्रॉफी जीती। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन द परिवर्तन फांउडेशन शिमला के सौजन्य से किया गया।

RTO Add

सिविल अस्पताल जुन्गा के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मनोज वर्मा ने समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेता व उप विजेता को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि खेलों का मनुष्य जीवन में बहुत महत्व है। खेलों से जहां मनुष्य का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है वहीं खेलों के माध्यम से मनुष्य के जीवन में सकारात्मक सोच का सृजन होता है।

ये भी पढ़ें:  कवालिया चोटी पर शरारती तत्वों ने फूंक दिए भैंस पालकों के अस्थाई शैड, सदियों पुरानी परंपरा पर संकट

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी हिमाचल प्रदेश को चिट्टा मुक्त बनाने के लिए खेलों को बढ़ावा दे रही है, ताकि युवा विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रहकर खेलों के माध्यम से एक स्वस्थ एवं आरामदायक जीवनयापन कर सकें। उन्होंने खेल समिति को अपने निजी खाता से 5100 रुपए प्रदान किए।

फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजक शुभम कौंडल ने कहा कि सुरेश कौंडल एक जाने माने फुटबाल खिलाड़ी थे, जिन्होंने विभिन्न स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेकर जुन्गा ही नहीं, अपितु समूचे प्रदेश का नाम रोशन किया था। इनकी स्मृति में हर वर्ष जुन्गा में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

ये भी पढ़ें:  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भेंट कर सीएम सुक्खू ने हिमाचल में स्वास्थ्य अधोसंरचना सुदृढ़ करने का किया आग्रह