कोटला बड़ोग विद्यालय में वार्षिक समारोह की धूम, सम्मान से नवाजे होनहार

कार्यक्रम के दौरान पूरे वर्ष शिक्षा और अन्य पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

0

सोलन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बड़ोग और राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला कोटला बड़ोग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रविंद्र गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ शूलिनी यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट टेक्निकल प्रोफेसर डॉ. विपिन शर्मा और ज्ञानकोट के प्रधान दिलावर ठाकुर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के दौरान पूरे वर्ष शिक्षा और अन्य पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

ये भी पढ़ें:  HPBOSE : 10वीं कक्षा की परीक्षा में कांगड़ा की साइना ठाकुर ने किया टॉप, देखें पूरी मेरिट लिस्ट

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस मौके पर विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें सत्र के दौरान छात्रों की उपलब्धियों और विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी का विस्तृत विवरण दिया गया। इन उपलब्धियों के लिए मुख्य अतिथि ने छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रविंद्र गुप्ता ने छात्रों की सफलताओं पर गर्व व्यक्त किया और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को यह सीख दी कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे वे अपने लिए एक सुनहरे कल का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें:  सैनवाला मुबारिकपुर में पटवार सर्कल, धौलाकुआं में पंचायत भवन जनता को समर्पित

गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि आज का बालक कल का नागरिक है, इसलिए स्कूल का यह कर्तव्य है कि वह बच्चों के सर्वांगीण विकास में हर संभव सहयोग करे। उन्होंने कहा कि स्कूल का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि उनके व्यक्तित्व के हर पहलू को विकसित करना है, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो सकें।

उन्होंने विद्यालय के उत्थान के लिए ₹5100 की सहयोग राशि प्रदान की और सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस उत्सव के मौके पर ग्राम पंचायत दाड़ो देवरिया के प्रधान देवेन्द्र कंवर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोविंद शर्मा, सदस्य अनूप शर्मा और डिंपल कुमार, विद्यालय के शिक्षक जय सिंह, निशा, रमा, वनिता देवी, अंजना कुमारी, यज्ञ पाल तुषार, सतीश कुमार, मनोज चंदेल, अरुण कुमार और कुसुम लता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  बरसात से टूटे गुरुद्वारा साहिब के प्रवेशद्वार के जीर्णोद्धार कार्य का सोलंकी ने किया शुभारंभ