नाहन : डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के NSS स्वयंसेवियों ने शिक्षक दिवस और अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस को एक साथ मनाते हुए एक यादगार पहल की। उन्होंने अपने गुरुजनों के सम्मान में हाथ से बने शुभकामना कार्ड भेंट कर उन्हें विशेष महसूस कराया।
जिला नोडल अधिकारी एन.एस.एस. डॉ पंकज चांडक ने बताया कि यह पहल एन.एस.एस. इकाई-1 और 2 के छात्रों ने प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. ट्विंकल के मार्गदर्शन में पूरी की। स्वयंसेवियों ने शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए समाज को शिक्षित बनाने में उनके अथक योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर छात्रों ने संकल्प लिया कि वे अपने गुरुजनों से प्रेरणा लेकर शिक्षा के महत्व को समाज के हर उस व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे, जो अभी भी इसकी पहुंच से दूर है। प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. के जरिए युवाओं में शिक्षकों के प्रति सम्मान और साक्षरता के प्रति जागरूकता पैदा होना काबिले-तारीफ है। डॉ. शुक्ला ने कहा कि प्रदेश को पूरी तरह साक्षर बनाने में शिक्षकों की भूमिका सबसे ऊपर है।
उन्होंने स्वयंसेवियों के इस अनोखे और प्रेरणादायक कार्य को न केवल शिक्षकों का सम्मान बताया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक शानदार मिसाल भी करार दिया।