संगड़ाह की सांगना पंचायत के निचला गाता गांव पर मंडराया भूस्खलन का खतरा, लोग सहमे

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो यहां एक बड़ा हादसा हो सकता है, जिसके लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।

0

संगड़ाह : जिला सिरमौर में जारी मूसलाधार बारिश के बीच संगड़ाह उपमंडल के एक गांव पर भूस्खलन का बड़ा खतरा मंडरा गया है। ग्राम पंचायत सांगना का निचला गाता गांव भारी बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि गांव के ठीक पीछे से गुजरने वाली सड़क पर पानी निकासी के लिए नाली की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे बारिश का सारा पानी सीधे गांव की तरफ बह रहा है, जिससे मिट्टी धंस रही है और भूस्खलन हो रहा है।

पूर्व भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत, पूर्व पंचायत प्रधान रमेश शर्मा, पूर्व उपप्रधान जालम सिंह शर्मा, बहादुर सिंह, दिनेश शर्मा, बलबीर शर्मा, देवराज और जीत सिंह ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने कई बार लोक निर्माण विभाग को भी अवगत करवाया, लेकिन उनकी अपील को नजरअंदाज ही किया गया।

ये भी पढ़ें:  ददाहू-बेचड़ का बाग समेत इन 3 सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य मार्च 2026 तक पूरा करने के निर्देश

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो यहां एक बड़ा हादसा हो सकता है, जिसके लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।

उन्होंने कहा कि निचला गाता ही नहीं, बल्कि पास की हरिजन बस्ती धाला पर भी खतरा मंडरा रहा है। गाताधार से सांगना तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क भी खस्ताहाल है। एक छोटे नाले पर न तो पुलिया है और न ही पानी की निकासी का कोई इंतजाम किया गया है, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तुरंत किसी उच्च अधिकारी को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लेने और समाधान निकालने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:  Health checkup Camp Jamta : एनीमिया के शिकार हो रहे बच्चे, कम वजन और दांतों की समस्या भी चुनौती