विधायक सोलंकी ने हरिपुर खोल को दी विकास की सौगात, 35 लाख के फुट ब्रिज का किया शिलान्यास

विधायक ने मेहतावाला बैंगर बस्ती (हरिपुरखोल) में करीब 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 43.50 मीटर लंबे फुट ब्रिज का विधिवत शिलान्यास किया।

0

नाहन : विधानसभा क्षेत्र नाहन की ग्राम पंचायत हरिपुरखोल में विकास कार्यों को गति देते हुए स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात प्रदान की है। विधायक ने मेहतावाला बैंगर बस्ती (हरिपुरखोल) में करीब 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 43.50 मीटर लंबे फुट ब्रिज का विधिवत शिलान्यास किया।

बता दें कि पिछले ढाई दशक से स्थानीय ग्रामीण यहां पुल निर्माण की मांग करते आ रहे थे, जिसे विधायक सोलंकी ने प्राथमिकता के आधार पर अमलीजामा पहनाया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि इस कार्य को आगामी 2 से 3 महीनों के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान विधायक ने इसी पंचायत के जामनी घाट वाहन पुल के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए विधायक निधि से 3 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

ये भी पढ़ें:  अगले शैक्षणिक सत्र से हिमाचल के 100 स्कूलों में शुरू होंगे CBSE पाठ्यक्रम

शिलान्यास के बाद विधायक ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुरखोल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज के समग्र विकास का आधार है। उन्होंने विद्यालय की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए 4 नए कमरों और मिड-डे मील (MDM) रसोईघर के लिए जल्द बजट प्रावधान करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर सतपाल सिंह पिंकी, प्रवीण, इकबाल, केशरी सिंह, उप-प्रधान सिकंदर, रणबीर सिंह, प्रवीण ठाकुर, करण सिंह, जुल्फान, जोगिंदर सिंह, तेलू खान, नरेश कुमार, ओमप्रकाश मुन्ना, योगेश शर्मा, दीप चंद, इकबाल मोहम्मद बागू, अकरम, सतपाल सिंह, जमील खान, युधिष्ठिर, महेंद्र सिंह और ममराज सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीसी और एडीसी, सुरक्षा प्रबंधों को लेकर दिए दिशा निर्देश, लोगों से की ये अपील