नाहन : डॉ. वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन के अंग्रेजी विभाग द्वारा ‘कल्चरल फेस्ट: लेटस लर्न टूगेदर’ कार्यक्रम का शुक्रवार को सफल सफल समापन हुआ। पूरे सप्ताह चले इस कार्यक्रम में कैलीग्राफी, एक्सटेंपोर, कविता लेखन, कहानी लेखन, कैप्शन राइटिंग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।
कार्यक्रम के आयोजन में सोनम, आर्यन, आकांक्षा, आंचल, नितिन, अभय, अंबिका, आदर्श और आयुषी इत्यादि ने सक्रीय भूमिका निभाई। समापन समारोह में अंग्रेजी विभाग के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका, मॉडलिंग, वेस्टर्न डांस, बॉल डांस, समूह गान इत्यादि से कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई।
आदर्श ने वेस्टर्न सॉन्ग, आंचल ने वेस्टर्न डांस की प्रस्तुति दी। इसी के साथ कक्षा अनुसार लघु नाटिका एवं वेस्टर्न ग्रुप डांस प्रतियोगिता की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में एकल व समूह पश्चिमी गान, एकल व समूह पश्चिमी नृत्य, लघु नाटिका की प्रस्तुतियां दी गई, जिन्हें श्रोताओं द्वारा काफी सराहा गया।
विद्यार्थियों ने कई पारंपरिक व मॉडर्न परिधानों में मॉडलिंग में भाग लिया और श्रोताओं के समक्ष वॉक कर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाया। अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थियों ने ज्यॉफ्री चौसर से लेकर शेक्सपियर, टीएस इलियट, चार्ल्स डिकेंस, वर्जीनिया वुल्फ और भारतीय साहित्यकार रबिंद्रनाथ टैगोर, अरुंधति रॉय, कमला दास, अनिता देसाई, किरण देसाई इत्यादि का परिचय पीपीटी एवं मॉडलिंग के साथ करवाया।
प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने अपने अभिभाषण में विद्यार्थियों को “साथ में सीखने” की प्रैक्टिस अपनाने पर बल दिया, जिससे सीखने का सफर आनंदमय होगा। उन्होंने कार्यक्रम में आयोजित हुई विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना की। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य ने पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. देवराज शर्मा, प्रो. कमल डोगरा, प्रो. जगपाल सिंह तोमर, प्रो. ऋचा कंवर, प्रो. भारती, प्रो. शुक्ला रानी समेत सभी स्टाफ सदस्य के साथ साथ विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक नेगी, सदस्य प्रो. दीपा चौहान, प्रो. रीना चौहान और प्रो. विनोद कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।






