रामपुर भारापुर स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम, वैली आयरन उद्योग के निदेशक ने सम्मान से नवाजे होनहार

मुख्य अतिथि नवीन अग्रवाल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में केवल किताबी ज्ञान काफी नहीं है। बच्चों को तकनीकी कौशल, कंप्यूटर और नई-नई चीजें सीखने पर ध्यान देना चाहिए।

0

नाहन : जिला सिरमौर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर भारापुर का वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में वैली आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड के निदेशक नवीन अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि कांग्रेस ब्लाक नाहन के अध्यक्ष एवं प्रधान ग्राम पंचायत रामपुर भारापुर ज्ञान चंद चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रधानाचार्या ममता कुमारी ने वर्ष भर की गतिविधियों और उपलब्धियों को दर्शाते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एक के बाद एक इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। हिमाचली नाटी, भांगड़ा, गिद्दा व देशभक्ति जैसे गीतों पर बच्चों ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।

ये भी पढ़ें:  कालाअंब के सरिया उद्योग में बड़ा हादसा, 53 साल के कामगार की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवीन अग्रवाल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में केवल किताबी ज्ञान काफी नहीं है। बच्चों को तकनीकी कौशल, कंप्यूटर और नई-नई चीजें सीखने पर ध्यान देना चाहिए।

अपनी पढ़ाई को भी गंभीरता से लें, क्योंकि ज्ञान ही सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि आज नशे की लत युवाओं के भविष्य को अंधेरे की तरफ धकेल रही है। युवा अपनी ऊर्जा को खेलकूद, पढ़ाई और रचनात्मक कार्यों में लगाएं। उन्होंने कहा कि आप चाहें वैज्ञानिक बनें, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक या फिर एक सफल उद्यमी, युवा अपने सपने को बड़ा रखें और कामयाब इंसान बनें।

ये भी पढ़ें:  Himachal : SDM पर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के गंभीर आरोप, आपत्तिजनक वीडियो भी बनाई, केस

इस मौके पर दोनों अतिथियों ने शिक्षा, खेलकूद और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। स्कूल की छात्रा अंशिका को इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के पुरस्कार से नवाजा गया।समारोह में एसएमसी अध्यक्षा मंजू देवी सहित अभिभावक और स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।