नाहन : जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धौण के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। विद्यालय के 10+1 और 10+2 कक्षाओं के 33 विद्यार्थियों का ये दल 23 से 25 दिसंबर तक ऐतिहासिक स्थलों का दौरा कर लौटा। इस यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने न केवल पंजाब की ऐतिहासिक धरती को देखा, बल्कि देश की आन-बान और शान को भी महसूस किया।
यात्रा का मुख्य केंद्र अटारी-बाघा बॉर्डर रहा, जहां बीएसएफ के जवानों की दहाड़ और ‘रिट्रीट सेरेमनी’ के भव्य आयोजन को देखकर विद्यार्थियों के भीतर देशभक्ति की भावना जाग उठी। इससे पूर्व दल ने अमृतसर में ऐतिहासिक जलियांवाला बाग का दौरा किया, जहां उन्होंने आजादी की खातिर बलिदान होने वाले शहीदों को नमन किया। साथ ही स्वर्ण मंदिर में माथा टेककर विद्यार्थियों ने शांति और सेवा का संदेश भी आत्मसात किया।
इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन शिक्षक सीमा परमार, सुंदर राम शर्मा, संगीता शर्मा, यशपाल ठाकुर और रमेंद्र ठाकुर ने किया। शिक्षकों ने भ्रमण के दौरान बच्चों को हर स्थान के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया, जिससे यह सफर मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी बन गया।
स्कूल के प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने इस सफल भ्रमण पर खुशी जताते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण शिक्षा का एक अनिवार्य हिस्सा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल बंद कमरों या किताबों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। वास्तविक शिक्षा वह है जो हमें अपनी मिट्टी और इतिहास से जोड़ती है। शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के दृष्टिकोण को व्यापक और व्यवहारिक बनाते हैं।






