गुजरात में राष्ट्रीय एकता शिविर में हिस्सा लेंगे नाहन और श्री रेणुकाजी कालेज के ये दो स्वयंसेवी

प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ल ने इस उपलब्धि के लिए दोनों स्वयंसेवियों और एनएसएस इकाइयों को बधाई दी।

0

नाहन : डॉ. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवी अभिषेक और डिग्री कालेज श्री रेणुकाजी की अशीमा का चयन गुजरात के वलसाड जिले के धरमपुर स्थित बरूमल में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय एकता शिविर (NIC) के लिए हुआ है। यह शिविर 27 जून से 3 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से चयनित NSS स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे हैं।

जिला नोडल अधिकारी NSS डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य से कुल 10 स्वयंसेवियों का चयन इस शिविर में हुआ है, जिनमें सिरमौर जिले से 2 शामिल हैं। यह चयन उनके सेवा कार्यों, नेतृत्व क्षमता एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के आधार पर हुआ है।

ये भी पढ़ें:  शराब तस्करी मामले में भगौड़ा अपराधी हरियाणा से गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश

प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ल ने इस उपलब्धि के लिए दोनों स्वयंसेवियों और एनएसएस इकाइयों को बधाई दी। साथ ही स्वयंसेवियों से भविष्य में भी राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर NSS समन्वयक डॉ. विनय कुमार शर्मा (हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय), मोतीलाल राज्य नोडल अधिकारी, डॉ. सरोज भारद्वाज और क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक जय भगवान का भी आभार प्रकट किया गया, जिनके मार्गदर्शन से यह चयन संभव हो पाया।

ये भी पढ़ें:  संस्कृत के रंग में रंगा नाहन, शहर में निकाली शोभायात्रा, शानदार प्रस्तुतियों ने मोहा मन