सोलन : सर्कुलर रोड़ स्थित सोलनाइट स्नूकर अकादमी में शुक्रवार को अमेच्योर स्नूकर टूर्नामेंट शुरू हुआ, जिसमें जिलेभर के पारंगत और उभरते खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं।
आयोजक करण शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के पहले दिन 8 मैच हुए। पहला मैच हरीश मेहता व निशांत शर्मा के बीच खेला गया, जिसमें हरीश ने बाजी मारी। दूसरा मैच पंकज और रोहित मितल के बीच हुआ। इसमें रोहित विजेता रहे।
तीसरे मैच में ओपी और पुष्कर के बीच शानदार मैच देखने को मिला, जिसमें ओपी ने मैच जीत अगले मैच में जगह बनाई। चौथा मैच पुनीत वर्मा और सौरव साहनी के बीच हुआ, जिसमें पुनीत ने सौरव को सीधे दो सेट से हराकर अगले चरण में प्रवेश क़र लिया।
एक अन्य मैच भूपेंद्र जग्गी और रोहित मित्तल के बीच खेला गया। भूपेंद्र ने जीत हासिल की। कुलश्रेष्ठ और विकी के मध्य खेले गए मैच में विक्की ने बाजी मारी।
करन शर्मा ने बताया कि सभी मुकाबले बेस्ट ऑफ-3 फ्रेम फॉर्मेट में खेले जा रहे हैं। पहले दिन के मैच बेहद रोमांचक रहे। केवल गैर-प्रोफेशनल खिलाड़ियों को ही इसमें भाग लेने की अनुमति दी गई है।
प्रतियोगिता के विजेता को 10,000 रुपये और उपविजेता को 4,000 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। करण शर्मा ने कहा कि पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और क्यू-कंट्रोल जैसे अहम पहलुओं के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
टूर्नामेंट के प्रति युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक करीब 50 खिलाड़ियों ने अपनी एंट्री कन्फर्म करवा दी है, जिससे प्रतियोगिता बेहद रोमांचक हो गई है।
टूर्नामेंट की क्लोजिंग सेरेमनी सोमवार को आयोजित होगी, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि सभी मैच फेयर-प्ले और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के साथ खेले जा रहे हैं।





