सोलन : डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 15 नवंबर, 2025 से चिट्टा को जड़ से समाप्त करने के लिए निर्णायक मुहिम शुरू की जा रही है। इस मुहिम में सभी नागरिकों तथा विभागों का सहयोग अपेक्षित है।
उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों से ही चिट्टे जैसे नशे पर लगाम लगाई जा सकती है। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने और दीर्घ अवधि तक इसके सकारात्मक प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक समितियां गठित करने के निर्देश दिए।
मनमोहन शर्मा शुक्रवार को यहां चिट्टे के विरूद्ध 15 नवंबर, 2025 से कार्यान्वित किए जाने वाले अभियान की तैयारियों के विषय में जिला स्तर के अधिकारियों के साथ आयोजित वर्चुअल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में जिला के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। इस अभियान में जिला के समस्त सरकारी विभाग, गैर सरकारी संस्थाएं, पंचायती राज संस्थाएं, समस्त शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सहायता समूह, युवा वर्ग और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के अतिरिक्त पेंशनर्स संघ के सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा।
चिट्टे के खिलाफ 15 नवंबर, 2025 से शुरू होने वाला यह अभियान आगामी तीन माह तक चलेगा। यह चिट्टा के खिलाफ प्रदेश सरकार की निर्णायक लड़ाई होगी।
चिट्टा के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, ताकि जिले से चिट्टे का समूल नाश सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर एसपी सोलन गौरव सिंह, एडीसी राहुल जैन, जिला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी उपस्थित रहे, जबकि अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुडे़े।






