सोलन : एग्रीस्टैक के अंतर्गत सोलन जिला में भी डिजिटल फसल सर्वेक्षण करने के लिए निजी सर्वेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। यह जानकारी उप निदेशक कृषि डॉ. देवराज कश्यप ने दी।
उन्होंने कहा कि यह डिजिटल फसल सर्वेक्षण विभिन्न राजस्व ग्रामों में विभिन्न स्तरों पर बोई गई फसलों के लिए खसरा एवं भू अभिलेख के अनुसार डिजिटल रूप में किया जाएगा।
उपनिदेशक कृषि ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार निजी सर्वेक्षक की नियुक्ति के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
उम्मीदवार के पास वैध आधार कार्ड, बैंक विवरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ए.टी.एम., बी.टी.एम., पर्यवेक्षक, हिमाचल प्रदेश शिवा, जाइका, ए.ई.ओ., पशु सखी, बेरोज़गार बी.एस.ई. के अतिरिक्त कृषि स्नातक, बागवानी स्नातक, वानिकी स्नातक, स्वयं सहायता समूह, पैक्स के सचिव, पटवारी और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सर्वेक्षक को इस सर्वेक्षण के लिए प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित उपयुक्त प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।
डॉ. कश्यप ने कहा कि उम्मीदवार को डिजिटल फसल सर्वेक्षण में डाटा संग्रह के लिए एंड्रॉयड फोन पर मोबाइल ऐप्लिकेशन का ज्ञान होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार केवल एंड्रॉयड फोन के माध्यम से वेबसाइट hpsdc.agristack.gov.in/crop-survey-hp पर अथवा प्ले स्टोर पर उपलब्ध ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं।






