उपलब्धि : सिरमौर के स्वराज ठाकुर भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट, बढ़ाया हिमाचल का मान

0

शिलाई : जिला सिरमौर की शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कमरऊ गांव के स्वराज ठाकुर ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का ओहदा हासिल किया है. हाल ही में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में 119वें कोर्स की ट्रेनिंग संपूर्ण हुई.

पिता कर्म सिंह ठाकुर व माता सीमा ठाकुर के घर में जन्मे स्वराज ठाकुर ने इस ट्रेनिंग कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया और भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया. इस उपलब्धि से शिलाई इलाके में खुशी की लहर है.

बता दें कि स्वराज ठाकुर ने देश की प्रतिष्ठित सीडीएस परीक्षा में देशभर में 45 वां रैंक हासिल किया था. स्वराज ने बचपन से ही शिक्षा के साथ साथ खेल को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया. वह एथलेटिक्स में तीन बार नेशनल गेम्स टूर्नामेंट का हिस्सा बने.

उन्होंने समाज के सभी युवाओं से राष्ट्र सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सभी को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समर्पित होना चाहिए. उधर, बेटे की इस सफलता से माता-पिता, परिवार, रिश्तेदार समेत पूरा समाज गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.