पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में मंगलवार दोपहर बाद एक बार फिर नागराज यानि किंग कोबरा की साइटिंग से इलाके में दहशत फैल गई.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
वाइल्ड लाइफ की टीम ने हाल ही में 10 फीट लंबे किंग कोबरा को ब्यास गांव से ही रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था, लेकिन तीन दिन बाद एक बार फिर इसी गांव में किंग कोबरा की साइटिंग हुई. जिस स्थान से पहले इसे रेस्क्यू किया गया था, उसी स्थान से थोड़ी दूरी पर एक बार फिर से यह विशालकाय सांप दिखाई दिया, जिससे लोग दहशत में आ गए.
सूचना मिलते ही वाइल्ड लाइफ सिंबलवाड़ा की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद इस किंग कोबरा को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. यह विशालकाय सांप भी 10 फीट लंबा ही था. लिहाजा, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वही किंग कोबरा है, जिसे हाल ही में टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया था.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में यह दूसरा मौका है, जब किंग कोबरा को रेस्क्यू किया गया है. उधर, वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि वे किसी जंगली जीव को देखें तो घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि उचित कदम उठाया जा सके. किंग कोबरा को पुन: रेस्क्यू किए जाने की पुष्टि डीएफओ ऐश्वर्य राज ने की है.