शिमला : हिमाचल सरकार ने पुलिस विभाग में एक बार फिर व्यापक स्तर पर तबादले और पदस्थापन आदेश जारी किए हैं। इस अधिसूचना में कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जबकि कुछ पूर्व आदेशों को संशोधित या रद्द किया गया है।
ये आदेश 5 नवंबर 2025 की अधिसूचना में आंशिक संशोधन के रूप में जारी हुए हैं। नए आदेशों के अनुसार सागर चंद्र एएसपी मंडी से स्थानांतरित कर तीसरी भारतीय रिजर्व बटालियन पंडोह में एएसपी के पद पर तैनात किया गया है। नरेंद्र कुमार जो एएसपी पांचवीं आईआरबी बस्सी में कार्यरत हैं, उनका नाहन तबादला आदेश रद्द कर दिया गया है।
राजेश कुमार-II जो अवकाश आरक्षित एएसपी प्रथम आईआरबी बंगाणा में कार्यरत थे, उन्हें कमांडेंट, होमगार्ड नौवीं बटालियन धर्मशाला नियुक्त किया गया है।
योगेश रॉल्टा एएसपी सिरमौर जिनका तबादला पांचवीं आईआरबी बस्सी में किया गया था, उनका आदेश निरस्त कर दिया गया है। भूपिंदर सिंह ब्रागटा, जो वर्तमान में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शिमला में तैनात हैं, अब कमांडेंट होमगार्ड, राज्य मुख्यालय शिमला होंगे।
प्रमोद चौहान एएसपी ट्रैफिक, टूरिस्ट एंड रेलवे शिमला को एएसपी (अवकाश आरक्षित) पुलिस मुख्यालय शिमला भेजा गया है, जबकि रतन सिंह, एएसपी शिमला को एएसपी ट्रैफिक, टूरिस्ट एंड रेलवे शिमला के पद पर लगाया गया है।
कमल किशोर-I डीएसपी सतर्कता मुख्यालय शिमला का पांचवीं आईआरबी बस्सी तबादला आदेश रद्द किया गया है। रमाकांत ठाकुर डीएसपी (हेडक्वार्टर) सिरमौर नाहन का प्रथम आईआरबी बंगाणा तबादला भी निरस्त कर दिया गया है।
सिद्धार्थ शर्मा एसडीपीओ ठियोग का डीएसपी (हेडक्वार्टर) सिरमौर नाहन के रूप में हुए तबादला भी रद्द हुए हैं। अजय कुमार-III डीएसपी सतर्कता ब्यूरो कुल्लू जिन्हें एसडीपीओ ठियोग भेजा गया था, अब उन्हें डीएसपी तीसरी आईआरबी पंडोह मंडी के पद पर भेजा गया है।
चंद्र शेखर,ल एसडीपीओ आनी कुल्लू को डीएसपी ट्रैफिक शिमला नियुक्त किया गया है। राजीव मेहता डीएसपी सतर्कता ब्यूरो किन्नौर (रिकांगपिओ) जिन्हें पहले चौथी आईआरबी जंगलबेरी भेजा गया था, अब उन्हें एसडीपीओ आनी जिला कुल्लू तैनात किया गया है।
अनिल कुमार-VII डीएसपी प्रथम आईआरबी बंगाणा, को स्टाफ ऑफिसर कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक (नॉर्दर्न रेंज) धर्मशाला नियुक्त किया गया है। शेर सिंह-II डीएसपी पांचवीं आईआरबी बासी, जिनका तबादला एसडीपीओ चौरी चंबा के रूप में हुआ था, उनका आदेश रद्द कर दिया गया है।
अनिल ठाकुर-VIII डीएसपी पांचवीं आईआरबी बस्सी को अब डीएसपी छठी आईआरबी धौलाकुआं, सिरमौर नियुक्त किया गया है।
नवीन झलटा डीएसपी सतर्कता मुख्यालय शिमला को एसडीपीओ दाड़लाघाट, सोलन के पद पर लगाया गया है। हरनाम सिंह डीएसपी (प्रतीक्षारत) पुलिस मुख्यालय शिमला, जिन्हें पूर्व में एसडीपीओ रामपुर भेजा गया था, अब डीएसपी सतर्कता ब्यूरो किन्नौर, रिकांगपिओ नियुक्त किया गया है।
वहीं, मानवेंद्र ठाकुर एसडीपीओ पांवटा साहिब, सिरमौर जिनका तबादला डीएसपी (हेडक्वार्टर) शिमला के रूप में हुआ था, उनका आदेश निरस्त कर दिया गया है।
नरेश कुमार एसडीपीओ रामपुर जिला शिमला का सतर्कता ब्यूरो एसआईयू शिमला में हुआ तबादला भी रद्द कर दिया गया है। विजय कुमार डीएसपी (हेडक्वार्टर) शिमला, जिनका तबादला पांवटा साहिब के रूप में किया गया था, उनका आदेश भी रद्द हुआ है।
संजीव कुमार गौतम एसडीपीओ सरकाघाट मंडी को डीएसपी (हेडक्वार्टर) हमीरपुर नियुक्त किया गया है। योगराज, एसडीपीओ चुवाड़ी चंबा, जिनका तबादला बद्दी किया गया था, उनका आदेश रद्द कर दिया गया है।
वहीं, नितिन चौहान डीएसपी (हेडक्वार्टर) हमीरपुर को तत्काल पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। उनकी नाई तैनाती आदेश बाद में होंगे।






