डीसी सिरमौर के निर्देशः सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें विभाग

जिला खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में डीसी सिरमौर ने खाद्य सुरक्षा विभाग को सभी लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के आदेश दिए. साथ ही हलवाइयों से पुराना यानी पहले इस्तेमाल किया गया तेल उपयोग में न लाने की भी अपील की.

0
District Food Safety Advisory Committee Meeting

नाहन : डीसी सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन कार्यालय के सभागार में किया गया. उन्होंने सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा को सभी कारोबारकर्ताओं जिनमें दुकानदार, होटल, मिड-डे मील, डिपो, आंगनबाड़ी केंद्र, कैंटीन, शराब की दुकानों के लाइसेंस अथवा पंजीकरण करने, नाहन शहर में बाहरी राज्यों से आने वाले दूध, ब्रैड व मिठाइयों के मासिक कानूनी सैंपल लेने के अलावा मोबाइल फूड टैस्टिंग वैन के माध्यम से जिला के हर क्षेत्र से सैंपल लेने व जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए.
उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग को सभी लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के आदेश दिए. साथ ही हलवाइयों से पुराना यानी पहले इस्तेमाल किया गया तेल उपयोग में न लाने की भी अपील की. सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डा. अतुल कायस्थ ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत 4825 लाइसेंस व पंजीकरण किए गए, जिससे लगभग 12 लाख रुपये की फीस प्राप्त हुई है.
उन्होंने बताया कि मिलावटी सामान बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए अप्रैल से दिसंबर, 2024 तक 28 खाद्य कारोबारियों से 3 लाख 40 हजार रुपए जुर्माने के रूप में प्राप्त किए. इसके अतिरिक्त इसी अवधि में 236 फूड सैंपल को जांच के लिए भेजा गया. बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, उप-निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, डीएफएससी कार्यालय और आबकारी विभाग के प्रतिनिधियों समेत समिति के सदस्य मौजूद रहे.