नाहन|
जिला सिरमौर के हाई स्कूल मलगांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनसीडी कैंप का आयोजन किया गया. इसमें डॉ. रजत व डॉ. तान्या सहित उनकी चिकित्सा टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की.
शिविर के दौरान डॉक्टरों ने छात्रों की हीमोग्लोबिन, बीएमआई, नेत्र, नाक, कान, दांत आदि रोगों का स्वास्थ्य भी जांचा. साथ ही बच्चों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया गया.
इस मौके पर स्कूल की मुख्याध्यापिका शालू परमार ने विभाग की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के शिविर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं.
डॉक्टरों ने बताया कि समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने से कई बीमारियों को शुरुआती चरण में ही रोका जा सकता है. उन्होंने छात्रों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और संतुलित आहार अपनाने की सलाह दी.