नशे की लत छुड़वाएगा नाहन मेडिकल कालेज, आज से शुरू होगी स्पेशल OPD, ये रहेगी टाइमिंग

0

नाहन : आपको भी अगर नशे की लत है तो घबराएं नहीं. अब मेडिकल कालेज नाहन में ऐसी लत से छुटकारा दिलाने के लिए सप्ताह में एक दिन स्पेशल OPD लगेगी, जहां मनोवैज्ञानिक थैरेपी और काउंसलिंग से नशे की लत से उबरने में मदद करेंगे.

बता दें कि ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी ने गत दिनों नाहन के विधायक अजय सोलंकी से युवाओं में बढ़ती नशे की लत खासकर चिट्टे की आदत छुड़वाने के लिए मेडिकल कालेज नाहन में स्पेशल ओपीडी लगाने की मांग की थी. इसके बाद सोसाइटी के पदाधिकारी कालेज प्रबंधन से मिले. लिहाजा, मेडिकल कालेज नाहन में अब शनिवार से ये ओपीडी शुरू हो रही है.

इसको लेकर वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय पाठक ने हर शनिवार को ये ओपीडी लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. ओपीडी का समय शाम 2 से 4 बजे तक निर्धारित तय किया गया है, जहां मनोचिकित्सक काउंसलिंग और अन्य माध्यमों से नशे की लत से छुटकारा दिलाएंगे.

मेडिकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय पाठक ने बताया कि नशे की लत छुड़वाने के लिए स्पेशल ओपीडी लगाने को लेकर ड्रॉप्स ऑफ होप की डिमांड मिली थी. अभी सप्ताह में शनिवार का दिन फिक्स कर दिया है. यदि भीड़ ज्यादा रहती है तो दूसरा दिवस भी ओपीडी के लिए तय किया जाएगा.

डॉ. पाठक ने बताया कि मनोचिकित्सक डा. अनुपमा ओपीडी में मौजूद रहेंगी. वह खुद भी ओपीडी में बैठेंगे. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के इलाज के लिए परिवार खुद आगे आएं. इलाज से घबराएं नहीं, जिंदगी पहले की तरह हो जाएगी.

वहीं, ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी के संचालक एवं संस्थापक ईशान राव ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने के साथ साथ सोसाइटी नशे के खात्मे के लिए भी कार्य कर रही है.

उन्होंने बताया कि युवाओं में बढ़ रही चिट्टे की लत बड़ी चिंता का विषय है. इससे कई परिवार तबाह हो चुके हैं. युवा पीढ़ी में बढ़ती नशे की लत छुड़वाने के लिए उन्होंने स्पेशल ओपीडी लगाने की मांग की थी, जो शनिवार से शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि नशे की लत में पड़े युवाओं के सहयोग के लिए सोसाइटी हर वक्त उनके साथ है.