प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गात्ताधार में दो माह से चिकित्सक नहीं: रावत

इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र की 6 पंचायतों के लोग अपना उपचार करवाने पहुंचते हैं, लेकिन चिकित्सक न होने की वजह से यहां के लोगों को उपचार कराने 40 किलोमीटर दूर संगड़ाह जाना पड़ रहा है.

0

नाहन: जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र गात्ताधार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दो माह से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गईं हैं. इसके चलते क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है.
सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी एवं स्थानीय निवासी प्रताप सिंह रावत ने बताया कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र की 6 पंचायतों के लोग अपना उपचार करवाने पहुंचते हैं, लेकिन चिकित्सक न होने की वजह से यहां के लोगों को उपचार के लिए 40 किलोमीटर दूर संगड़ाह जाना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि यह बर्फीला क्षेत्र है और बर्फ पड़ने के कारण संपर्क मार्ग भी बंद रहता है. यदि कोई व्यक्ति अचानक बीमार पड़ जाए तो उसे पीठ पर उठाकर पहले 25 किलोमीटर दूर डलयाणु ले जाना पड़ता है. इसके बाद वह संगड़ाह अस्पताल पहुंचता है.
रावत ने बताया कि यदि सरकार ने इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र अति शीघ्र चिकित्सक की नियुक्ति नहीं की तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य उप केंद्र सांगना में भी पिछले दो वर्षों से ताले लटके हुए हैं. अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्गम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के क्या हाल हैं.