नैना टिक्कर में आग की भेंट चढ़ी दुकान, लाखों के नुकसान का अनुमान

आग पर 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। लोगों के अनुसार घटना की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई, लेकिन विभाग की गाड़ी समय पर न पहुंचने के कारण लोगों में भारी नाराजगी देखी गई।

0

सराहां : जिला सिरमौर के उपमंडल पच्छाद के नैना टिक्कर में पराशर कॉम्यूनिकेशन नाम से चल रही एक दुकान में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है।

गत देर शाम पेश आई इस घटना में दुकान में रखे इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए। इसमें एक लेपटॉप, 4 प्रिंटर, एक फोटो स्टेट मशीन, दो कंप्यूटर और मोबाइल फोन समेत दुकान में रखा अन्य सामान बुरी तरह जल गया। दुकान मालिक के अनुसार आग से 10 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। इसके साथ लगती मनीष अत्री की दुकान को भी आग ने अपनी चपेट में लिया, जिससे दूसरी दुकान का भी कुछ सामान जल गया।

जानकारी के अनुसार वेद पराशर दुकान बंद करके घर निकल गए थे। इस बीच साथ लगती दुकान के मालिक मनीष अत्री ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान के अंदर से धुंआ निकल रहा है। इस पर वह तुरंत दुकान पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी। आग लगने के कारणों का फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार आग पर 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। लोगों के अनुसार घटना की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई, लेकिन विभाग की गाड़ी समय पर न पहुंचने के कारण लोगों में भारी नाराजगी देखी गई।

ये भी पढ़ें :
पहलगाम नरसंहार के विरोध में सराहां में सड़कों पर उतरे लोग, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

वशिष्ठ कैमिकल फैक्टरी के गोदाम में भीषण अग्निकांड, दमकल कर्मियों ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू