नाहन|
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने युवती से छेड़छाड़ मामले की कड़ी निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच कर आरोपी निजी शिक्षण संस्थान के निदेशक एवं मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्याध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि जिला में चल रहे सभी संस्थानों में विशाखापट्टनम जजमेंट के तहत यौन हिंसा के खिलाफ लिंग संवेदनशील कमेटियों का गठन सुनिश्चित करके उनको सक्रिय बनाया जाए. साथ ही जिला प्रशासन इन कमेटियों की निगरानी सुनिश्चित करे.
उन्होंने कहा कि महिला समिति पिछले लंबे समय से महिलाओं से जुड़े ऐसे मुद्दों को लेकर लगातार मांग करती आ रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर महीने बैठकों का आयोजन सुनिश्चित करे और यौन हिंसा के प्रति व गुड टच और बैड टच के प्रति किशोर-किशोरियों और युवतियों को जागरूक किया जाना चाहिए. संतोष कपूर ने कहा कि समिति महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा के मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त करती हैं और आरोपियों के इस तरह के मनोबल पर प्रदेश व देश की सरकार और लचर कानून व्यवस्था को जिम्मेदार मानती हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश व जिला में लगातार ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस दौरान समिति की कोषाध्यक्ष आशा शर्मा, कार्यकारी सचिव अनीता, उपाध्यक्ष सेवती कमल, कुब्जा और सुनीता शर्मा आदि महिलाओं ने भी महिला कर्मी से छेड़छाड़ के मामले की कड़ी निंदा की और जल्द कार्रवाई की मांग रखी.
- ये भी पढ़ें:
सिरमौर के एक सरकारी स्कूल की 2 छात्राएं एक साथ लापता, तलाश में भेजी पुलिस टीम - महिला कर्मी से छेड़छाड़ मामले में आरोपी की बढ़ीं मुश्किलें, वकीलों ने केस लेने से किया इनकार
- सिरमौर में 10.6 ग्राम चिट्टे और करंसी नोट के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार, कार में हो रही थी तस्करी
- SIRMAUR: ऑटोमाइज होंगी जलशक्ति विभाग की वाटर स्कीमें, शिलाई में प्रयोग सफल, ये मिलेगा फायदा