राजगढ़ : सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ में SIU नाहन की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों की उम्र महज 22 से 25 साल है। इनके खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने इस कार्रवाई को सोलन-राजगढ़ मुख्य सड़क पर रतौली नाला के पास अंजाम दिया।
राजगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू नाहन की टीम गश्त पर थी। इस दौरान सोलन से राजगढ़ की ओर आ रही एक ऑल्टो K10 कार (HP16A-3344) को संदेह के आधार पर रोका गया।
तलाशी के दौरान कार के चालक की ओर के सन शैडेड फ्लैप को नीचे करने पर एक काले रंग का रुमाल मिला। रुमाल को खोलने उसमें चार इंसुलिन सीरिंज (यू-40 मार्का), दस रुपये का जला हुआ नोट और एक हल्के नीले रंग के प्लास्टिक के पारदर्शी लिफाफे में हल्के भूरे रंग का डलीनूमा पदार्थ बरामद हुआ।
मौके पर ही एनडीडी किट से जांच करने पर बरामद पदार्थ चिट्टा/हेरोइन पाया गया। पुलिस ने मादक पदार्थ की पहचान की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर प्लास्टिक लिफाफे सहित मादक पदार्थ का वजन किया गया, जो कुल 11.6 ग्राम निकला।
आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय सचिन ठाकुर निवासी गांव डिब्बर, राजगढ़, 22 वर्षीय राहुल राणा निवासी गांव सलेच, राजगढ़ और 23 वर्षीय अंशुल राणा निवासी गांव सरोट, राजगढ़ के तौर पर हुई है।
उधर, डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना राजगढ़ में केस दर्ज कर पुस आगामी कार्रवाई में जुटी है।