इस सोसाइटी ने रानीताल बाग में छेड़ा सफाई अभियान, सजावटी पौधे भी लगाए

0
Cleanliness campaign launched in Ranital Bagh

नाहन|
शहर के ऐतिहासिक रानीताल बाग की सुंदरता बरकरार रखने के लिए सोसाइटी फॉर चाइल्ड रिलीफ एंड वूमेन वेलफेयर नाहन ने वीरवार को सफाई अभियान चलाया. इस दौरान सोसाइटी में कोर्स कर रहीं छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने सबसे पहले प्लास्टिक रैपर, झाड़ियां और अन्य कचरा ठिकाने लगाया. इसके बाद सोसाइटी प्रबंधन की अगुवाई में बाग में सजावटी पौधे भी लगाए गए.

इस अभियान के दौरान ममता भारद्वाज, दीया वर्मा, प्रेमलता शर्मा, शारदा कौशल और कुमारी गजाला स्टाफ सदस्यों के अलावा कृष्णा, परमिता, नेहा, ईशा, ननिता, रीना, अंजलि, प्रियंका, महक, मुस्कान, मनजीता, शिवानी, योगिता, रेणु, मेधा, अरूण, प्रदीप, अक्षित, श्वेता, नितिका, अर्चना आदि छात्राओं ने अपना अहम योगदान दिया.