नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में बिजली लाइनों की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी.
सहायक अभियंता विद्युत मंडल नाहन ने बताया कि 12 अप्रैल यानी शनिवार को विद्युत उपमंडल नाहन-1 के अंतर्गत आने वाले डीआईसी कार्यालय, न्यू ईरा पब्लिक स्कूल के नजदीक का क्षेत्र, कालीस्थान तालाब, एसएफडीए हॉल, गर्ल्स हॉस्टल, जीए कॉलोनी के नजदीक उदय विहार कॉलोनी आदि क्षेत्र में आवश्यक कार्य पूर्ति के चलते सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
इसके साथ साथ 13 अप्रैल को भी बिजली लाइनों की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव के चलते पदमावती कॉलेज एवं जड़जा गांव में भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे अथवा कार्य पूर्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
सहायक अभियंता ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह शट डाउन पूर्ण रूप से मौसम के अनुकूल होने पर ही प्रभावी होगा.