नाहन : संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर संसद में विशेष चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रूपेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली निकाली और केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस ने डीसी के माध्यम से इस मामले में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग की.
कांग्रेसी नेता रूपेंद्र ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस देश सहित प्रदेश में डा. भीमराव आंबेडकर के सम्मान में यह प्रदर्शन कर रही है.
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जब तक केंद्रीय मंत्री इस मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेंगे. इस मौके पर निवर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, नरेंद्र तोमर, जयदीप शर्मा सहित काफी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डा. आंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी पर नाहन में केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रूपेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली निकाली और केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस ने डीसी के माध्यम से इस मामले में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग की.