नाहन|
बेहद शांत, मिलनसार और मधुर स्वभाव के धनी डा. संदीप शर्मा 61 साल की आयु में दुनिया छोड़ गए हैं. बीएमओ पद से सेवानिवृत्त हुए डा. संदीप का बीते दिन पीजीआई चंडीगढ़ में आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन की खबर से न केवल सिरमौरवासी स्तब्ध हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है.
डा. संदीप शर्मा एक ऐसे शख्स थे, जो लगातार 17 घंटे तक ड्यूटी करते थे. उन्होंने हिमाचल के कई हिस्सों समेत जिला सिरमौर के सराहां और संगड़ाह अस्पतालों में कई साल अपनी सेवाएं दीं. सिविल अस्पताल सराहां से बतौर बीएमओ अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी उन्होंने मरीजों का इलाज करना नहीं छोड़ा. वह मरीजों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं थे. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी वह अकसर मौज मस्ती में झूमते नजर आते थे.
बताया जा रहा है कि बीमारी के चलते वह पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन थे. पहले उनके 2 स्टंट भी डाले गए थे. इसके बाद भी वह सोशल मीडिया पर नाचते गाते अकसर नजर आते थे. सराहां में बतौर बीएमओ सेवाएं देने के दौरान उन्होंने कुछ समय के लिए मेडिकल कालेज नाहन में वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार भी संभाला था. कुछ समय पहले ही वह सराहां अस्पताल से बतौर बीएमओ सेवानिवृत्त हुए थे. उनके अचानक निधन से सोशल मीडिया पर भी शोक की लहर दौड़ गई है.