हरिपुरधार : गत दिनों पांवटा साहिब और उत्तराखंड की सीमा पर मानपुर देवड़ा क्षेत्र में मिले गोवंश के अवशेषों के विरोध में शुक्रवार को हरिपुरधार में हिंदूवादी संगठनों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में रुद्र सेना, देवभूमि संगठन और हिंदू सनातनी संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने गोकशी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हरिपुरधार बाजार में रैली निकालकर गोवंश हत्यारों और जेहादी घुसपैठियों के खिलाफ नारेबाजी की. रुद्र सेना देवभूमि संगठन हरिपुरधार इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा ने कहा कि पांवटा साहिब में हुए गोवंश की जघन्य हत्या के अपराधियों ने सनातन और हिंदू धर्म की आस्था पर गहरी चोट की है. उन्होंने कहा कि गोवंश हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा अमल में लाई जानी चाहिए.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नायब तहसीलदार हरिपुरधार के माध्यम से देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा, जिसमें इस तरह के गोवध, जिहादी घुसपैठियों और राष्ट्र विरोधियों को कड़ी सजा देने के लिए विधेयक लाने की मांग की. इसके साथ साथ प्रदर्शकारियों ने इस जघन्य अपराध में संलिप्त पाए जाने वाले दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग भी रखी.
हिंदू संगठनों ने कहा कि हिमाचल देवभूमि होने के साथ साथ शांतप्रिय राज्य है. यहां जेहादी घुसपैठिए और गोवंश हत्यारे आपसी भाईचारा और शांति खराब करने की कुचेष्टा कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर लगाम लगाई जानी चाहिए. इस मौके पर महिलाओं सहित सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद रहे.