कांग्रेस के राज में पढ़ाई नहीं, नारे जरूरी : शिक्षा व्यवस्था को लेकर ABVP ने साधा निशाना

उन्होंने कहा कि यदि सरकार समय रहते शिक्षक नियुक्त नहीं करती और स्कूलों को राजनीति से मुक्त नहीं करती, तो एबीवीपी आंदोलन करने को बाध्य होगी। इसे लेकर सड़क से विधानसभा तक संघर्ष किया जाएगा।

0

नाहन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कांग्रेस सरकार पर शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा ने जारी बयान में कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता बच्चों की पढ़ाई नहीं, बल्कि अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना है।

मनीष बिरसांटा ने शिलाई के एक सरकारी विद्यालय में हाल ही में हुए कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के नारे लगवाने के मामले की कड़ी निंदा की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह कृत्य न केवल शिक्षा की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि स्कूलों को राजनीतिक अखाड़ा बनाने की कांग्रेस की मंशा को भी उजागर करता है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में घोषित 10वीं कक्षा के नतीजों में जिला सिरमौर के चाढ़ना स्कूल के सभी छात्र फेल हो गए। 12वीं के नतीजे भी खराब रहे। इसका मुख्य कारण यह है कि वहां वर्षों से नियमित शिक्षक नियुक्त नहीं किए गए। शिक्षक विहीन स्कूल बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेल रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा प्रदेश सरकार से अध्यापकों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग उठाई गई थी, लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। अध्यापकों की नियुक्ति न होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार समय रहते शिक्षक नियुक्त नहीं करती और स्कूलों को राजनीति से मुक्त नहीं करती, तो एबीवीपी आंदोलन करने को बाध्य होगी। इसे लेकर सड़क से विधानसभा तक संघर्ष किया जाएगा।