नाहन: राजकीय उच्च विद्यालय बनकला-2 में मंगलवार को नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने 39 लाख रुपए की लागत से निर्मित परीक्षा हॉल और लाइब्रेरी के नए कमरे का उद्घाटन किया. इसके बाद विधायक ने स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में निरंतर सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं. स्कूल में बने परीक्षा हॉल में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और लाइब्रेरी के लिए बनाए गए कमरे को जल्द ही उपयोगी पुस्तकों और शैक्षणिक सामग्री से सुसज्जित किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने स्थानीय जनता की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है. विधायक ने वार्षिक समारोह के दौरान मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक व सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कार भी वितरित किए.
विधायक अजय सोलंकी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत रहें. इससे पूर्व विधायक का स्कूल में पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस मौके पर स्कूल के समस्त स्टाफ समेत अभिभावक भी मौजूद रहे.