हिमाचल निर्माता के गृह क्षेत्र की इन सड़कों सहित परीक्षा हॉल और मंदिर के मंच का लोकार्पण

0

नाहन : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बुधवार को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार के पैतृक गांव चनालग में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार लोगों को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व स्वरोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि डॉ. वाईएस परमार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप ही हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया और उनकी दूरदर्शी सोच के कारण ही हिमाचल प्रगति के पग पर निरंतर अग्रसर है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि नशे के समूल नाश के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है. सरकार ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है, ताकि स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज की परिकल्पना सार्थक हो सके. उन्होंने प्रधान ग्राम पंचायत लानाबाका द्वारा प्रस्तुत की गई मांगों को सहानुभूति पूर्वक सुना और उनका निराकरण का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सैनधार क्षेत्र में दौरा करवाया जाएगा.

इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने करीब 1.15 करोड़ की राशि से निर्मित बंटीघाट-भगयानघाट सड़क और बकराल-चनालग सड़क, 8 लाख रुपये की राशि से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बसाहां के परीक्षा हॉल सहित 11 लाख रुपये की राशि से निर्मित नगरकोटी मंदिर चनालग के मंच का लोकार्पण किया. उन्होंने बसाहां स्कूल में पुस्तकालय के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने की घोषणा की.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बसाहां स्कूल में शैक्षणिक भवन के लिए 30 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है. उन्होंने चनालग में माता नगरकोटी मंदिर में पूजा अर्चना की और डॉ. परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.

शिक्षा मंत्री ने बसाहा स्कूल के विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर 21 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासी रमेश शास्त्री ने चनालग का इतिहास नामक पुस्तक शिक्षा मंत्री को भेंट की.

इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, कांग्रेस नेत्री दयाल प्यारी, जिला जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, प्रधान ग्राम पंचायत लाना बाका कुलदीप जसवाल, जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, कांग्रेस नेता देवेंद्र शास्त्री, रणधीर पंवार, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष ऊषा तोमर, एसडीएम पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा, अधिशासी अभियंता दलीप कोंडल, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेंद्र बाली, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर के अतिरिक्त विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.