शिलाई|
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मंगलवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कमरऊ में पटवार वृत भवन का लोकार्पण किया. इसके साथ साथ उन्होंने 1.37 करोड़ से निर्मित होने वाले कमरऊ पीएचसी भवन का शिलान्यास किया. इससे पूर्व चिलोन में चिलोन-चौकी-मृगवाल सड़क का शिलान्यास भी किया गया.
उद्योग मंत्री ने चौकी ग्राम के सामुदायिक भवन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमरऊ में पीएचसी व पटवार वृत भवन की बहुत पुरानी मांग थी, जिसे पूरा कर दिया है. पीएचसी भवन का निर्माण पूर्ण कर एक वर्ष के भीतर समर्पित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चिलोन में चिलोन-चौकी-मृगवाल सड़क का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा.
इस सड़क के निर्माण से टिक्कर, कुनैर, तीलचोंकी, बाग, तीलवाडी आदि गांव के लगभग 1,200 लोग लाभान्वित होंगे. वहीं, सड़क मार्ग से जुड़ने पर इस क्षेत्र के किसानों की नकदी फसलों को मंडी तक पहुंचाना आसान होगा. साथ ही स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं से यह क्षेत्र जुड़ जाएगा.
उद्योग मंत्री ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ के विकासात्मक कार्यों के लिए बजट स्वीकृत करवाया गया है, जिसके माध्यम से इस विधानसभा क्षेत्र में सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी हाल में ही उनके द्वारा 15 करोड़ से निर्मित होने वाली सालवाला-सतौन सडक का भूमि पूजन किया गया है.
यह सड़क कच्ची ढांग पर शिलाई मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग का कार्य करेगी. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत और मेटलिंग की गई है. इस मौके पर उद्योग मंत्री ने चौकी सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख व एनएच 707 से सामुदायिक भवन चौकी मार्ग के लिए 3 लाख और क्युनल मंदिर प्रांगण के लिए 3 लाख देने की घोषणा की.