नाहन : जिला सिरमौर की नेहरस्वार पंचायत में विधायक अजय सोलंकी ने कैंथघाट में विधायक निधि के तहत 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित खेल मैदान का लोकार्पण किया, जो क्षेत्र के युवाओं को खेलों की दिशा में प्रोत्साहित करेगा. विधायक यहां अष्टमी के पावन पर्व पर आयोजित मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान विधायक ने खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 2 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान करने की घोषणा की.
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि खेल से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, जबकि नशा युवाओं को दिशा विहीन करता है. लिहाजा, युवा खेलों के क्षेत्र में आगे आएं. उन्होंने नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर भी बल दिया.
विधायक ने कहा कि नेहरस्वार क्षेत्र भले ही रेणुका जी विधानसभा में आता है, लेकिन यहां के लोगों से उनका विशेष जुड़ाव है. इस क्षेत्र के नागरिकों ने समय-समय पर उनकी विधानसभा में अपने रिश्तेदारों व अन्य परिचितों के माध्यम से प्रचार कर समर्थन व्यक्त किया है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जनभागीदारी से क्षेत्र का विकास निरंतर जारी रहेगा. इस दौरान उन्होंने लोगों को अष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए मां मनसा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की.
इस मौके पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद परमार सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे. मेले के समापन मौके पर कबड्डी और वॉलीबॉल विजेताओं टीमों के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया. इसके साथ साथ महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रहीं.