इनरव्हील नाहन क्लासिक ने ढाबों स्कूल में लगाया डेंटल चैकअप कैंप

डॉ. राघव सिंघला और डॉ. शिवाक्षी शर्मा ने बच्चों के दांतों की जांच की और उन्हें साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया।

0

नाहन : इनरव्हील नाहन क्लासिक ने सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाबों (नाहन) में डॉक्टर्स डे के मौके पर डेंटल चैकअप कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ. राघव सिंघला और डॉ. शिवाक्षी शर्मा ने बच्चों के दांतों की जांच की और उन्हें साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया।

इसके अलावा स्कूल में अन्नपूर्णा दिवस भी मनाया गया, जिसमें छात्रों के बीच हलवा वितरित किया गया। इस अवसर पर इनरव्हील नाहन क्लासिक की अध्यक्षा रचना ठाकुर, सचिव नीलम शर्मा, कोषाध्यक्ष अलका, आई.एस.ओ. आशा, दलजीत, भावना, सीमा, अमिता समेत स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

रचना ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित हुआ। वहीं स्कूल प्रबंधन ने इनरव्हील नाहन क्लासिक की इस पहल की सराहना की।