नारग में 30 और 31 मार्च को आयोजित होगा मां नगरकोटी मेला, विशाल दंगल व सांस्कृतिक संध्याएं होंगी मुख्य आकर्षण

0

सराहां : जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के नारग में जिला स्तरीय माता नगरकोटी मेला 30 व 31 मार्च को मनाया जाएगा. मेला कमेटी की अध्यक्ष एवं उप मंडलाधिकारी पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा ने बताया कि 30 मार्च को मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत शोभायात्रा निकाली जाएगी.

यह शोभायात्रा माता के मंदिर से नारग बाजार होकर मेला ग्राउंड तक निकलेगी. 31 मार्च को होने वाला विशाल दंगल मेले का मुख्य आकर्षण रहेगा, जिसमें प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के नामी पहलवान भी भाग लेंगे. मेले के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं और दो सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाएंगी.

सांस्कृतिक संध्या में जिला के स्थानीय कलाकारों व प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा. मेले के दौरान स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान मेला आयोजन स्थल पर दुकानें भी लगाई जाएंगी, जिसके लिए शीघ्र ही प्लाट आवंटन किए जाएंगे.

उपमंडलाधिकारी ने बताया कि मेले को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन कर लिया गया है, जिसमें सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से मेले के सफल आयोजन में अपना रचनात्मक सहयोग देने का आग्रह किया.